मुंबई के एक मॉल में चोरी को अंजाम देने के लिए उसी के एक कर्मचारी ने रची एक शातिर साजिश. वो रात भर मॉल में छिपा रहा और करता रहा एक ज्वैलरी शॉप पर हाथ साफ लेकिन इससे पहले वो ये चोरी का माल मॉल से निकाल पाता स्टोर के अटेंडेंस स्वाइप मशीन ने उसकी चुगली कर दी.