पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई दौरे में अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा बिल्कुल नहीं छुपाई हैं. ममता कांग्रेस को भी किनारे करने के मूड में हैं. शायद ममता को यकीन है कि बिना कांग्रेस के भी देश को मोदी का मुकाबला करने के लिए मजबूत विपक्ष मिल सकता है. मुंबई दौरे पर आई ममता बनर्जी ने आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लिए अपने इरादे मुंबई में साफ कर दिए हैं. एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा बोल दिया है कि यूपीए अब कल की बात हो गई है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
Mamata Banerjee on Wednesday met NCP President Sharad Pawar. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has made her intentions clear for 2024. After meeting NCP chief Sharad Pawar, Mamta Banerjee has said that UPA has become a thing of tomorrow. Watch this episode of Mumbai Metro.