अब संजय दत्त ने पैरोल के लिए जो दलील दी थी उसपर विवाद शुरू हो गया है. मसला ये है कि 5 तारीख को मुंबई में एक पार्टी में मान्यता भी शामिल हुई, जिसमें वो स्वस्थ्य दिखाई दे रही थीं. लेकिन पेरोल की अर्जी में संजय दत्त ने मान्यता को बीमार बताया है. इसी अर्जी के आधार पर उन्हें 30 दिन की छुट्टी और मिली है.