अनुराग कश्यप मी टू मूवमेंट में बुरी तरह से फंस गए हैं. पायल घोष अपने वकील के साथ ओशिवारा थाना में अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंची हैं. अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप हैं. पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. अब अनुराग कश्यप पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है. मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद केस की जांच शुरू कर सकती है. पायल घोष ने एक ट्वीट में अनुराग कश्यप पर तीखा हमला बोला है और पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है.