मुंबई में खसरे के चलते एक और बच्चे की जान चली गई है. आज मुंबई में खसरे के 19 नए केस आए हैं. इस साल मुंबई में खसरे के 233 केस आ चुके हैं और 12 बच्चे खसरे से जान गंवा चुके हैं. खसरे का प्रकोप देखते हुए BMC ने मुंबई में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
Today 19 new cases of measles have been reported in Mumbai. This year there have been 233 cases of measles in Mumbai and 12 children died. BMC has started vaccination centers in Mumbai. Watch Mumbai Metro.