महिलाओं के लिए सबसे सेफ सिटी माने जाने वाले मुंबई में आज एमएनएस के एक नेता ने गुंडई की सारी हदें पार कर दीं. एक बुजुर्ग महिला दुकानदार ने नेता को अपनी दुकान के सामने बैनर लगाने से रोका था. इसी बात पर तैश में आए नेता ने बुजुर्ग महिला को सरेआम गालियां दी, थप्पड़ मारे, धक्का देकर जमीन पर गिराया. जब आजतक ने नेताजी से इस घटना पर सवाल किया तो सॉरी तो बोला पर अपनी सफाई में कहा कि उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता. देखें मुंबई मेट्रो.
Today an MNS leader abused an elderly woman publically, slapped her, and pushed her to the ground. When Aaj Tak questioned Netaji on this incident, he apologized but in his clarification said that he cannot see with his eyes. Watch Mumbai Metro.