scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: राज ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra Politics: राज ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, देखें मुंबई मेट्रो

ज्ञानवापी मुद्दे के बीच पुणे से राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने एक नया विवाद उठा दिया है. ये मामला है पुणे के नारायणेश्वर और पुन्येश्वर मंदिरों से जुड़ा है. एमएनएस का दावा है कि इन दोनों प्राचीन मंदिरों की जमीन पर मुगल आक्रांताओं ने दरगाह बना ली और अब एमएनएस इनकी जमीन की मुक्ति के लिए आंदोलन करेगी. खुद को महाराष्ट्र का सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी साबित करने की जल्दी में लगे राज ठाकरे रोज एक के बाद एक मुद्दे निकाल रहे हैं. MNS ने आम लोगों से मंदिर की भूमि को वापस लेने के अपने आंदोलन में समर्थन देने की अपील की है. सईद अंसारी के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

Maharashtra Politics: MNS has raised a new controversy. This matter is related to the Narayaneshwar and Punyeshwar temples of Pune. MNS claims that Mughal invaders built a dargah on the land of these two ancient temples. Raj Thackeray, who is in a hurry to prove himself as the biggest Hindutvavadi of Maharashtra, is taking out issues one after the other. Watch Mumbai Metro with Saeed Ansari.

Advertisement
Advertisement