मुंबई से DMart के मैनेजर की पिटाई का मामला सामने आया है. राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ता DMart पहुंचे और वहां के मैनेजर से मराठी भाषा में बात करने को कहा. जब उसने मराठी भाषा नहीं आने की बात कही तो उसे पीट दिया गया. इसका वीडियो भी MNS के कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड किया है. देखें मुंबई मेट्रो.