मुंबई में कुछ ही दिनों में दौड़ेगी मोनोरेल. जी हां दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोनोरेल कॉरिडोर मुंबई में वडाला से जैकॉब सर्कल के बीच बन रहा है. इस कॉरिडॉर के पूरा हो जाने पर अंदाजन एक लाख से सवा लाख लोग इसमें सफर करेंगे. हम आपको दिखाने जा रहे हैं मोनोरेल की पहली झलक.