scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 500 से ज्यादा नए केस

मुंबई मेट्रो: 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 500 से ज्यादा नए केस

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 552 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 8590 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 369 मौते हो चुकी हैं. जबकि मुंबई में आंकड़ा 5776 पहुंच गया है अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 219 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 15 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 13 नए मामले सामने आए जिसकी वजह से धारावी में कोरोना वायरस के मामले 288 हो गए है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 1282 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. देखें वीडियो.

The state of Maharashtra has recorded 522 new cases of the novel coronavirus in the last 24 hours, Health Minister Rajesh Tope said on Monday. He further added that Maharashtra witnessed 27 coronavirus-related deaths between Sunday night and Monday evening. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement