अवैध रूप से घातक हथियार रखने के दोषी पाए गए संजय दत्त की सजा पर एक नई बहस शुरू हो गयी है. सजा के ऐलान के बाद अब उन्हें माफ किए जाने की आवाजें भी उठने लगी हैं. शुरुआत जस्टिस काटजू ने की, उन्होंने कहा कि राज्यपाल चाहें तो संजू बाबा को माफ कर सकते हैं. उनके इस बयान के बाद सियासी पार्टियों में खूब गहमागहमी शुरू हो गयी. कुछ माफी के हक में हैं तो कुछ विरोध में.