गुरुवार को दिन भर बीएमसी कर्मचारी मुंबई शहर की सडकों से अवैध पोस्टर और बैनर हटाते दिखे. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हाईकोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार तक शहर में लगे सारे अवैध पोस्टर हट जाएंगे.