मुंबई में गुरुवार शाम सीएसटी के बाहर हुए पुल हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन हर बार की तरह घंटों तक आरोपों की गेंद एक बल्ले से दूसरे बल्ले से टकराती रही. मुंबई पुलिस अब बीएमसी की उस शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है जिसे बीएमसी ने कुछ देर पहले ही सौंपा है. अब बृहन मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने हिमालय पुल हादसे की जिम्मेदारी ली है.
Six people have died in a bridge accident that took place outside CST on Thursday evening in Mumbai. Now Mumbai Police is preparing for action on the basis of the initial report which BMC has entrusted some time ago. Now the Brihanmumbai Municipal Corporation took responsibility for the Himalayas bridge accident. On the other hand, BMC decided to dismantling the entire FOB.