दो दिन बाद शुरू होने जा रहे गणेशोत्सव को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने लोगों को आगाह किया है कि भीड़भाड़ ना करें. जब भी लोग भीड़ में होते हैं संक्रमण बढ़ जाता है. टोपे ने गणेश मंडलों से भी कहा है कि वहां भीड़ ना लगने दें औऱ कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन हो. दोबारा लॉकडाउन के सवाल पर टोपे ने कहा कि उनकी इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कोई चर्चा नहीं हुई है. मुंबई में केस बढ़ने लगे हैं. पूरे अगस्त में मुंबई में जितने केस आए उसके करीब एक तिहाई केस सितंबर के पहले पांच दिन में आ गए. मुंबई महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले पांच जिलों में आ गया है. मुंबई में कोरोना के मामलों की वजह से सील हुई बिल्डिंग की संख्या 44 जा पहुंची है जो अगस्त में 20 थी. डबलिंग रेट भी बढ़कर 1290 दिन हो गया है जो 200 तक पहुंच गया था. पर लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं बाजारों में खूब भीड़ है. देखें मुंबई मेट्रो.
Health Minister Rajesh Tope on Tuesday urged people to follow COVID-19 guidelines while celebrating Ganesh Utsav this year. He also warned that the number of COVID-19 patients increased in Kerala as a result of festival celebrations. Watch the video for more information.