मुंबई में चोरी छिपे तहखानों और बंद कमरों के भीतर चल रहे डांस बारों को आखिरकार खुली हवा में सांस लेने की इजाजत मिल गई है. पिछले आठ सालों से बॉम्बे पुलिस एक्ट की जिस धारा की बदौलत मुंबई में डांस बारों पर पाबंदी लगी हुई थी, देश की सबसे बड़ी अदालत ने उसे ग़लत करार दिया है. अदालत का ये फ़ैसला ना सिर्फ़ बार डांसरों के लिए इज्जत बल्कि खुद्दारी की जिंदगी साथ लेकर आया है.