कोरोना से एक बार संक्रमित होने पर ही लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं लेकिन मुंबई की डॉ श्रुस्थि हलारी को एक नहीं, दो नहीं तीन बार से कोरोना हुआ है. पहली बार में तो उन्हें कोई लक्षण नहीं था मगर दूसरी और तीसरी बार श्रुस्थि को परेशानी हुई. उनका परिवार भी पॉजिटिव हो गया. वो काफी बुरा वक्त था. अब जाकर वह तीसरी बार संक्रमित हो गई हैं, वो भी वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद. श्रुस्थि बताती हैं कि उन्होंने हमेशा पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया. कोरोना को लेकर हमेशा हर बार सावधानी बरती, फिर भी बार-बार संक्रमित होते जा रही हैं. देखें वीडियो.
A 26-year-old doctor in Mumbai has suffered from Covid-19 infection for as many as three times in the last 13 months twice after receiving both doses of a vaccine earlier this year. The BMC has said samples of Mumbai-based Dr. Shrusthi Halari have been collected for genome sequencing and analysis. Watch video.