मुंबई में खाकी वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है. बीती रात नशे में घुत लक्ष्मण नाम के एक कॉन्स्टेबल ने बिना वजह एक चाय वाले को पीट डाला. उस पर वर्दी और शराब का इतना नशा चढ़ा था कि उसने मौके पर खडे़ मीडिया को भी नहीं देखा.