scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: चेंबूर के इमारत में लगी आग, 5 की मौत

मुंबई मेट्रो: चेंबूर के इमारत में लगी आग, 5 की मौत

मुंबई में चेंबूर के तिलक नगर इलाके की एक रिहाइशी इमारत में अचानक आग लग गई. सरगम सोसाइटी की चौदहवी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे लेकिन अबतक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. मारे गए 5 लोगों में 4 बुजुर्ग शामिल हैं. माना जा रहा है कि मारे गए बुजुर्गों की मौत धुएं में दम घुटने की वजह से हुई है. अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

A major fire broke out at a high rise residential building in Chembur of Mumbai on Thursday evening, killing at least five people. Two others, including a fireman, were injured in the incident. The death toll in the blaze was initially reported as three but it has now gone up to five. The fire broke out on the 10th floor of the 16 storied Sargam Society building in Tilak Nagar area.

Advertisement
Advertisement