scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: इस साल भी Corona प्रतिबंधों के साथ मनेगा Ganeshotsav, दही हांडी ना मनाने की अपील

मुंबई मेट्रो: इस साल भी Corona प्रतिबंधों के साथ मनेगा Ganeshotsav, दही हांडी ना मनाने की अपील

पिछले साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र के दो सबसे बड़े त्यौहार गणेशोत्सव और दही-हांडी कोरोना के साये में मनेंगे. गणपति पांडाल औऱ गोविंदा मंडल सरकार त्योहार मनाने के लिए कुछ छूट चाहते हैं पर सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. गणपति पंडाल के ऑफलाइन दर्शनों की गणेश मंडलों की मांग पर बीएमसी सीनियर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर फैसला लेगी. मुंबई में आज गणेशोत्सव के लिए बीएमसी, मुंबई पुलिस औऱ गणेश मंडलों के प्रतिनिधि मिले. 10 सितंबर से शुरू हो रहे गणेशोत्सव को लेकर ये फैसला हुआ कि इस बार भी पिछले साल की तरह कोरोना नियमों का पालन करके ही गणेशोत्सव मनाया जाएगा. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

The two biggest festivals of Maharashtra, Ganeshotsav and Dahi-Handi will be celebrated under the restrictions of Coronavirus. Representatives of BMC, Mumbai Police and Ganesh Mandals met in Mumbai today regarding celebrations of Ganeshotsav. With regard to Ganeshotsav starting from September 10, it was decided that this year also Ganeshotsav will be celebrated under the covid protocols like last year. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement