scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, जलजमाव से अंधेरी सबवे बंद, देखें मुंबई मेट्रो

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, जलजमाव से अंधेरी सबवे बंद, देखें मुंबई मेट्रो

Mumbai Rains: मुम्बई में राजनैतिक हलचलों के बीच सुबह से हो रही बरसात अब मुम्बईकर के लिए मुसीबत बन गई है. सुबह से हो रही तेज बारिश का पानी कई निचले इलाकों में जमा होने लगा है. अंधेरी सबवे में पानी भरने के कारण आज शाम से ही इसे बंद कर दिया गया है. गाड़ियों को अंधेरी सबवे से जाने नहीं दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने सबवे वाले रूट को दूसरे रूट की तरफ डायवर्ट कर दिया है. दादर और माटुंगा में भी जलभराव हुआ है. मौसम विभाग ने कल के लिए भी मुंबई और आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 2 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान है. बारिश की बिल्डिंग गिरने की दो घटनाएं हुईं गमीनत ये रही कि उनमें कोई हताहत नहीं हुआ. मुंबई मेट्रो में देखें मुंबई के मौसम का हाल.

Amidst the political ruckus in Mumbai, the heavy rain is now the new problem for the people of Mumbai. Water in Mumbai is now becoming a new problem. Due to the heavy rain, water has started accumulating in the low-lying area. Due to water logging in the Andheri subway, it has been closed since this evening. Vehicles are not allowed to pass through the Andheri subway. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement