एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों में आई भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें स्वीकारना शुरू कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि चुनावी राज्य गुजरात में बीजेपी के विरोध में माहौल है. यूपीए के कार्यकाल में कृषि मंत्री रह चुके पवार ने कहा, "जो सत्ता में हैं उन्होंने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया था. लेकिन आज उल्टा हो रहा है. लोग आज उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और उनकी रैलियों में भारी संख्या में भीड़ जुटती है."