महाराष्ट्र सरकार ने कर्जमाफी के ऐलान के बाद किसानों को 10-10 हजार की रुपये फौरी राहत देने का फैसला किया है. मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ये फैसला किया. सरकार ने किसानों को यह रकम एडवांस मनी के रूप में दी है ताकि किसान इसका लाभ ले सकें और फसल बुआई में उन्हें आसानी रहे.मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविवार को किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान किया था. सरकार ने कुछ शर्तों के साथ किसानों के कर्ज माफ करने को मंजूरी दी थी. छोटे किसानों का कर्ज तत्काल माफ करने का फैसला किया गया था, जबकि बड़े किसानों की सशर्त कर्जमाफी होने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की थी.