भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चल रही तकरार पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन सरकार को बरकरार रखना मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इस विवाद का रास्ता बीजेपी ही निकालेगी. वहीं, कर्नाटक में चले सियासी संकट का केंद्र मुंबई बन गया है. मुंबई स्थित रेनशा होटल में कर्नाटक कांग्रेस के कुछ विधायक रुके हुए हैं. होटल के अंदर से विधायक उमेश जाधव की तस्वीर सामने आई है. इसी बीच बीजेपी कोटे से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दो तीन दिन में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी. दूसरी तरफ एक टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को एक और झटका लगा है. मुंबई के खार जिमखाना ने पांड्या की तीन साल की सदस्यता रद्द कर दी है.
Khar Gymkhana, a reputed sports club in Mumbai has revoked the honorary three year membership offered to Hardik Pandya following his sexist comments on Koffee with Karan and subsequent BCCI suspension.On the other side, after two Independent MLAs in Karnataka withdrew support to the Congress-JD(S) alliance government, a Maharashtra BJP minister Tuesday said the Kumaraswamy-led dispensation will come down within two days.