मुंबई में डांस बार पर लटके तालों से पाबंदी हटा दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में शर्तों के साथ डांस बार खोलने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि डांस बार में नोट उड़ाने पर बैन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के डांस बार में सीसीटीवी लगाने के नियम को भी खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सीसीटीवी लगाने को निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 2005 से किसी भी नए डांस बार को लाइसेंस जारी नहीं किया गया है, ऐसे में मौजूदा नियमों के तहत डांस बार पर पूर्ण रूप से बैन नहीं लगाया जा सकता. वहीं, महाराष्ट्र सरकार कोर्ट ने डांस बार को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए इस फैसले को बड़ी बेंच में चुनौती देने की बात कही है.
In a relief to dance bar owners and employees, the Supreme Court Thursday quashing some of the stringent restrictions imposed by the Maharashtra government that made it virtually impossible to get licences for these entertainment establishments. The apex court held there can be regulations but not total prohibition and also overturned the rule that prohibited serving alcohol in the bars. The court also quashed the provisions of the act like the mandatory installations of CCTV cameras in the dance bars saying they violated privacy.