महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. पुणे और मुंबई में गजानंद के भव्य पांडालों की रौनक नजर आ रही है. हजारों श्रद्धालु ने इस मौके पर पूजा अर्चना की. मुंबई में लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए इस साल भी लोगों की भीड़ उमड़ी. फिल्म स्टार अजय देवगन ने भी हाजिरी लगाई.गणपति की भक्ति में महाराष्ट्र के सियासी दिग्गज भी डूबे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गणपति की आरती की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खास पूजा अर्चना की. शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने भी घर में गणपति की स्थापना की. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के घर भी गणपति वंदना हुई.केशवजी नाइक चॉल में भी गणेश चतुर्थी की धूम नजर आई. आपको याद दिला दें कि सवा सौ साल पहले बाल गंगाधर तिलक ने यहीं से 'गणेश उत्सव' शुरु किया था.