scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार 5 बुद्धिजीवियों को राहत

मुंबई मेट्रो: भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार 5 बुद्धिजीवियों को राहत

भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार पांच बुद्धिजीवियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पांचों को 5 सितंबर तक नजरबंद रखने के आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से मंगलवार तक जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध सेफ्टी वॉल्व की तरह है. Supreme Court stays arrest of 5 activists bhima koregaon casesupreme court stayed five human rights activists aarrests till 6 september. Dissent is the safety valve of any democracy, Justice D.Y. Chandrachud told Additional Solicitor General Tushar Mehta who opposed the court intervention.

supreme court stayed five human rights activists aarrests till 6 september. Dissent is the safety valve of any democracy, Justice D.Y.Chandrachud told Additional Solicitor General Tushar Mehta who opposed the court intervention.

Advertisement
Advertisement