बीजेपी ने मुम्बई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है. उन्हें इस सीट से फिर से संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था, लेकिन इसका शिवसेना विरोध कर रही थी. बीजेपी ने इस सीट से बीएमसी के पार्षद मनोज कोटक को टिकट दिया है. अब इस सीट पर मनोट कोटक की लड़ाई एनसीपी के संजय दीना पाटिल से होगी. इस खबर के अलावा देखें मुंबई से जुड़ी तमाम अहम खबरें...
Ending the suspense and speculations over Mumbai North East Lok Sabha seat, the BJP on Wednesday announced to replace sitting MP Kirit Somaiya with councillor Manoj Kotak. The Shiv Sena workers had threatened of not to campaign for the BJP if Kirit Somaiya was repeated as a candidate.