यूपी के किसानों की कर्ज माफी के बाद शिवसेना ने मोदी सरकार से महाराष्ट्र के किसानों का लोन माफ करने की मांग की है. महाराष्ट्र के सतारा में दो किसान भाइयों ने खुदकुशी कर ली. 36 साल के विजय चव्हाण और 45 साल के जगन्नाथ उच्च शिक्षित किसान थे. किसान भाइयों पर 60 लाख का कर्ज था, जिसक वजह से एक ने जहर पीया और एक ने रेल के नीचे आकर जान दे दी.