महाराष्ट्र में 4359 नौकरियों के लिए 7.5 लाख से ज्यादा आवेदन पर विपक्ष ने कहा कि बीजेपी के राज में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा बढ़ी है. महाराष्ट्र के हिंगोली के विधायक तानाजीराव मुटकुले स्टेज से गिरे. सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने की हड़बड़ी थी. स्टेज पर मंत्री पंकजा मुंडे भी मौजूद थीं. स्टेज से गिरे विधायकजी को सुरक्षाकर्मियों ने लपककर संभाला. इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे करीब 40 दिनों तक बंद रहेगा. करीब 5000 से भी अधिक फ्लाइट्स प्रभावित रहने की संभावना है. एयरपोर्ट पर मरम्मत चल रही है.
Maharashtra has received 7.5 lakh applications since late December for approximately 4,400 jobs in Class III and Class IV posts. The job requires the candidate to have passed the 12th standard exam. The opposition targets Prime Minister Narendra Modi and says that the rate of unemployment increased in BJP govt. Watch all top news of Maharashtra in this bulletin.