scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: उड़ान के लिए तैयार था प्लेन, अचानक पहिए के नीचे दिखा युवक

मुंबई मेट्रो: उड़ान के लिए तैयार था प्लेन, अचानक पहिए के नीचे दिखा युवक

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. उड़ान के लिए तैयार स्पाइस जेट एयरक्राफ्ट के रनवे पर अचानक एक शख्स पहुंच गया. हालांकि समय रहते सीआईएसएफ ने इस शख्स को पकड़ लिया. 26 साल का ये शख्स मानसिक रूप से अस्थिर है. सीआईएसएफ ने शख्स को उसके परिवार को सौंप दिया है, पर इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं. ये युवक एयरपोर्ट के अंदर दीवार फांदकर दाखिल हुआ था. देखिए मुंबई मेट्रो.

A major accident averted at Mumbai Airport. A man suddenly arrived on the runway of the Spice Jet aircraft which was ready to take off. However CISF caught this man on time. This 26 years old man is mentally unstable. CISF have handed over the man to his family, Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement