scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: पायल तड़वी खुदकुशी केस में तीनों डॉक्टर पुलिस हिरासत में

मुंबई मेट्रो: पायल तड़वी खुदकुशी केस में तीनों डॉक्टर पुलिस हिरासत में

मुंबई मेट्रो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे डॉ. पायल तड़वी खुदकुशी मामले की. इस केस में गिरफ्तार हुए तीन डॉक्टरों को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. वहीं मुंबई के नायर अस्पताल के बाहर भीम सेना ने आज विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी खबर में बात करेंगे सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र की. महाराष्ट्र में अब कृत्रिम बारिश होगी. इस काम के लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं. मुंबई की और खबरें जानने के लिए देखें आज का मुंबई मेट्रो.

On Wednesday, a special court remanded three senior women doctors in the Payal Tadvi suicide case. The three senior women doctors were arrested for allegedly abetting the suicide of a junior colleague by passing casteist slurs at her at a state run hospital. Watch this episode of Mumbai Metro for latest news updates of mumbai.

Advertisement
Advertisement