हर बात पर संविधान और देश के विधान की बात करने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता ने बेहद विवादित बयान दे दिया है. वारिस पठान ने CAA पर विरोध के बहाने यहां तक कह डाला कि हम 15 करोड़ देश के 100 करोड़ पर भारी हैं. 100 करोड़ पर 15 करोड़ के भारी होने का जब ये बयान 15 फरवरी को वारिस पठान ने दिया तब उनके नेता असदुद्दीन ओवैसी मंच पर ही मौजूद थे. ना उन्होंने तब टोका और ना मीडिया में बयान सुर्खियां बनने के बाद ओवैसी ने कोई टिप्पणी की. अलबत्ता वारिस पठान खुद सामने आए और अपने बयान के लिए उल्टा बीजेपी को कसूरवार ठहराने लगे. देखिए मुंबई मेट्रो.
AIMIM leader Waris Pathan has hit out at those who have objected to Muslims protesting against the government and said members of the Muslim community may be as less as 15 crore but they can give a fitting reply to the majority community if needed.