शिवसेना नेता बालासाहेब ठाकरे, जब तक जिए, विवादों में रहे. तो उनपर बन रही फिल्म कैसे विवादों से परे रह सकती है. आज ठाकरे फिल्म का ट्रेलर मुंबई में हिंदी और मराठी, दोनों भाषाओं में लॉन्च हुआ. सीबीएफसी ने मराठी ट्रेलर के कुछ हिस्सों पर आपत्ती जताई थी.
The biopic on Shiv Sena founder, late Bal Thackeray, has run into trouble. The Central Board of Film Certification has objected to three dialogues in the film, scripted by senior Shiv Sena leader Sanjay Raut.