बीजेपी ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर 125 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. फडणवीस का दबदबा लिस्ट में देखने लायक है उनके पीए अभिमन्यू पवार को लातूर की औसा सीट से बीजेपी का टिकट मिला है. जबकि ऐसे लोग जिन पर फडणवीस की कृपादृष्टि नहीं मानी जाती है खासतौर से एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े उनके नाम पहली लिस्ट में नहीं है.