महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में बीजेपी एनसीपी के समर्थन में है, जबकि शिवसेना कांग्रेस के. एनसीपी की तरफ से शरद पवार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने विजय पाटिल को मैदान में उतारा है.
mumbai metro: bjp to support NCP and shiv sena will support congress in mumbai cricket association election