बीजेपी के हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता आते आते रह गई. फिर 6 जिला परिषदों के चुनाव में भी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी और आज बीजेपी के कार्यकर्तांओं ने पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के ऊपर स्याही फेंक दी. बताया जाता है कि इसके पीछे एकनाथ खडसे के गुट के लोगों को हाथ हो सकता है. दोनों के बीच जलगांव में वर्चस्व की लड़ाई है. महाजन देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं और खडसे की आंखों फडणवीस खटकते हैं. देखें मुंबई मेट्रो.