मुंबई में कोरोना की रफ्तार तमाम कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को 1 हजार से ज्यादा नए मामले मुंबई में सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में अबतक सबसे ज्यादा मौत हुई है. एक दिन में 97 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है और 2 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है. कोरोना पर अंकुश लगाने की चुनौतियों के बीच आए नए बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल का क्या प्लान है. देखिए मुंबई मेट्रो.