scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रोः मराठा आरक्षण पर HC का अंतरिम रोक से इनकार

मुंबई मेट्रोः मराठा आरक्षण पर HC का अंतरिम रोक से इनकार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण पर अंतरिम स्टे देने से इंकार कर दिया है. एक जनहित याचिका में मराठा आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताया गया था. अब कोर्ट 10 दिसंबर को आरक्षण को चुनौती देने वाली सभी पीआईएल पर सुनवाई करेगा. सरकार ने कुछ दिन पहले बिल लाकर मराठाओं के लिए 16 फीसदी आरक्षण का कानून बनाया है. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर उनके लाखों अनुयायी मुंबई पहुंचेंगे और दादर स्थित चैत्यभूमि जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलीसकर्मी तैनात किए जाएंगे. भीमाकोरेगांव हिंसा के बाद पहली बार बड़ी संख्या में अंबेडकर अनुयायी जमा होंगे. देखिए मुंबई मेट्रो का पूरा वीडियो.

The Bombay High Court on Wednesday refused to order an interim stay on the Maharashtra reservation. The court was hearing a PIL challenging the new legislation of Maharashtra government to providing reservation to Maratha community. However, the court agreed to grant a detailed hearing on December 10 to all pending petitions on the issue. Dr Ambedkar Mahaparinirvan Diwas (death anniversary) will be observed on Thursday, the 6th of December. Lakhs of his followers will visit the Chaityabhoomi in Mumbai. More than 2 thousand police personnel will be deployed for security.

Advertisement
Advertisement