पीएम मोदी की शिवाजी से तुलना करने वाली किताब पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सफाई दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस विवादित किताब से बीजेपी का कोई भी लेना देना नहीं है . इस मामले में किताब लिखनेवाले लेखक जय भगवान गोयल ने माफी मांग ली है और अपनी किताब वापस ले ली है. जय भगवान गोयल ने आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी शीर्षक से किताब लिखी जिसको लेकर काफी विवाद हो गया. जिसके बाद जावड़ेकर ने सफाई दी.