नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड किस कदर बंट चुका है, आज इसकी एक और मिसाल देखने को मिली. नागरिकता कानून को लेकर एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर कह दिया. जवाब में अनुपम खेर ने कहा कि कुछ गलत चीजें खाने से नसीर सही गलत का फर्क भूल चुके हैं. मुंबई मेट्रो में देखिए पूरी खबर.