scorecardresearch
 
Advertisement

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा

शिव सेना के स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. चर्चा है पावर शेयरिंग फार्मूले पर किसी ने बात नहीं की. उद्धव ठाकरे ने सत्ता में बराबरी की भागीदारी की बात कही. वहीं मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से अलग राह पकड़ी है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन अच्छा है.  बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वन नेशन-वन इलेक्शन पर बैठक बुलाई थी. इसमें शिव सेना नहीं शामिल हुई थी. मुंबई की तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें मुंबई मेट्रो.

Congress skipped Prime Minister Narendra Modi all party meet over one nation, one poll on Wednesday but party leader Milind Deora has expressed his support for implementing one nation, one poll. He said that the idea needs to be debated and there should be consensus by all parties. Watch this episode of Mumbai metro for latest news updates.

Advertisement
Advertisement