scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी उर्मिला

मुंबई मेट्रो: कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी उर्मिला

लोकसभा चुनाव 2019 में कई बड़े सितारों ने सियासी दलों का दामन थामा है. इन सितारों को उनकी पार्टियां अहम सीटों की जिम्मेदारी भी दे रही हैं. हाल ही में मशहूर बॉलीवुड अदाकारा ने कांग्रेस का दामन थामा है. उर्मिला मातोंडकर का शानदार फिल्मी कैरियर रहा है. कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. अपनी इस राजनैतिक पारी के लिए कितनी तैयार हैं उर्मिला, उनसे ये जानने की कोशिश की आजतक संवाददाता साहिल जोशी ने.

In the Lok Sabha elections of 2019, many big stars have got their hands in politics. These stars are also getting the responsibilities for important political seats. Recently the famous Bollywood actress Urmila has joined the Congress, she will contest from the Mumbai North Lok Sabha seat. Watch top Maharashtra news in this bulletin.

Advertisement
Advertisement