scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना का कहर : महाराष्ट्र सरकार का आदेश, मॉल और थिएटर रहेंगे बंद

कोरोना का कहर : महाराष्ट्र सरकार का आदेश, मॉल और थिएटर रहेंगे बंद

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए ठाकरे सरकार हाई अलर्ट मोड पर है. कोरोना वायरस को महाराष्ट्र में महामारी घोषित किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में बताया की राज्य में कुल 17 लोग कोरोनाग्रस्त हैं. सभी मरीज़ों की हालत ठीक है. मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, नवी मुंबई और नागपुर में जिम, थिएटर, स्विमिंग पुल बंद कर दिए गए है. वहीं कई जगह स्कूलों को भी बंद करने का एलान किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कंपनियों से अपील कि है कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें. देखिए मुंम्बई मेट्रो.

Maharashtra government on Friday declared the coronavirus as an epidemic in five metropolitan cities Mumbai, Navi Mumbai, Nagpur, Pune & Pimpri Chinchwad. The malls, gyms, cinema halls, swimming polls will be closed down from Friday night onwards in these cities until 31 March.

Advertisement
Advertisement