महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 178 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र में कुल मिलाकर अब तक चार हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 1,10,744 हो गए हैं. मुंबई में नए केस 1067 आए हैं जबकि 68 लोगों की मौत हो गई है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की माने तो मुंबई में और कोरोना से और ज्यादा मौतें हुई हैं. फडणवीस का आरोप है कि मुंबई में बीएमसी की डेथ ऑडिट कमिटी के जरिए कोविद-19 मौतों के 451 केसों को नॉन कोरोना बताया गया जबकि 500 मौतों को डेथ ऑडिट कमिटी के पास भेजा ही नहीं गया है. फडणवीस के मुताबिक ऐसी करीब 950 मौते हैं जिन्हें बीएमसी ने छुपाया है. मुंबई मेट्रो में देखिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जांच में लगी मुंबई पुलिस कहां तक पहुंची है.