scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर मुंबई में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, देखें ये रिपोर्ट

उत्तर मुंबई में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, देखें ये रिपोर्ट

अनलॉक के बाद मुंबई के दहिसर और बोरीवील इलाकों में कोरोना मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. बीएमसी के सामने बड़ी चुनौती इस रफ्तार पर काबू पाना है. इसके लिए पचास एबुलेंस उत्तर मुबंई के हाई रिस्क इलाकों में टेस्टिंग के लिए भेजी जाएंगी. R-Central (Borivali) में केस 18 दिन में दोगुने हो रहे हैं, दहिसर में 16 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं जबकि मुंबई में कोरोना के मामले के दोगुने होने की रफ्तार औसतन 34 दिन है. जोन 7 में 939 बिल्डिंग सील की जा चुकी हैं औऱ 113 झुग्गी-झोपड़ियों को containment zone घोषित किया जा चुका है. उत्तर मुंबई में कोरोना को हराने के लिए रेपिड एक्शन प्लान जोन 7 के लिए लांच हुआ है. कंटेनमेंट जोन में आंशिक लॉकडाउन का भी प्लान है. देखें मुंबई मेट्रो.

Advertisement
Advertisement