कोरोना वायरस धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है. पूरी दुनिया में अब तक 3 हजार से भी ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गवां चुके हैं, और भारत में ये दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है पर एयरपोर्ट हो या बंदरगाह, कोरोना प्रभावित जगहों से आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. यही नहीं सभी यात्रियों का फोन नंबर और पता भी एयरपोर्ट पर लिया जा रहा है. कोरोना की वजह से दुनिया भर में पैनिक मचा हुआ है. लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कोरोना से पैनिक में आने की ज़रूरत नहीं है. मुंबई मेट्रो में देखें कोरोना से बचने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है.