दाभोलकर मर्डर केस में पूर्व शिवसेना पार्षद श्रीकांत पांगारकर 28 अगस्त तक एटीएस हिरासत में, कल जालना से हुई थी गिरफ्तारी. श्रीकांत पांगारकर के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई, आज एक और शख्स की हुई गिरफ्तारी. मुंबई से मंत्री गिरीश महाजन 100 डॉक्टरों की टीम के साथ केरल पहुंचे, महाराष्ट्र सरकार केरल बाढ़ पीड़ितों को देगी बीस करोड़ रुपये की सहायता. देखें- ये पूरा वीडियो.