महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने की राह पर तेजी से आगे बढ़ती दिख रही हैं. 48 घंटे में कई बैठकें करके तीनों दलों ने एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब तीनों दलों के अध्यक्ष इसे फाइनल करना है. सूत्र बता रहे हैं कि साथ आने के लिए शिवसेना के सामने कांग्रेस ने कट्टर हिंदुत्व की छवि बदलने की शर्त रखी.