26/11 आतंकी हमलों की साजिश को लेकर आतंकी डेविड हेडली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कोर्ट में कहा कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी. हेडली ने कहा कि उसे इशरत के बारे में मुजम्मिल भट्ट ने बताया था. हेडली ने कहा, 'भट्ट ने मुझे कहा कि उसे जकीउर रहमान लखवी ने बताया था कि उनकी एक महिला लड़ाका भारत में एनकाउंटर में मारी गई है.'