आमिर खान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट को भेजा लीगल नोटिस. फिल्म पीके के लिए धर्म के नाम पर झूठा इंटरव्यू छापने का आरोप. आमिर के वकील ने बताया खुद आमिर इंटरव्यू देखकर हो गए दंग. कभी नहीं दिया ऐसा साक्षात्कार. अमेरिका से लौटकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत कराएंगे दर्ज, फिलहाल अमरीका में है आमिर खान.